राजकीय शिक्षक संघ गोरखपुर की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लम्बित मांगों को पूरा करने के लिए एक दिवसीय धरना दिया


राजकीय शिक्षक संघ गोरखपुर की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लम्बित मांगों को पूरा करने के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान शिक्षको ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दिया।  


ज्ञापन के मुख्य बिन्दुओं में अनियमित वेतन  बजट को समय से उपलब्ध कराने, प्रदेश में रिक्त पड़े 90 प्रतिशत प्रधानाचार्यो के पदो पर पदोन्नति करने, एलटी प्रवक्ता पदों पर कोटे के अनुसार पदोन्नति पूरा करने, पर्वतीय क्षेत्र से आये शिक्षकों-अधिकारियों की वरिष्ठता शासन द्वारा कर वरिष्ठता सूची को ऑनलाइन करने व अन्य मांगे शामिल रहीं। 


धरने में शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में  संघ के जिलाध्यक्षडा. दुर्गा प्रसाद यादव, जनपदीय मंत्री किरन कुमार आरेती, प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराज यादव , मण्डलीय मंत्री जगत बिहारी मिश्र, डा. अरुणेन्द्र राय ने अपनी बात रखी। धरने में ओम कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार, एसके शाह, राम नगीना भारती,  मनीष सिंह, चन्द्रशेखर पाण्डेय, मोलेश्वर पाण्डेय, दुर्गेश यादव, कृष्णपाल सिंह, वन्दना गुप्ता, कविता सिंह, अलका अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे