चौरीचौरा। इलाके से लापता प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लड़की के नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने बालिग प्रेमी हिम्मत सिंह पर अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया। वहीं लड़की को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। उसका मेडिकल परीक्षण होने के बाद दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
चौरीचौरा थाने में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि 6 जुलाई 2019 को किशोरी के पिता ने चौरीचौरा थाने में आरोपी हिम्मत सिंह पर बेटी को बहला फुसला कर भगाने का केस दर्ज कराया था। जांच के दौरान 18 जुलाई को थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में एक अज्ञात लड़की का शव पाए जाने की सूचना मिलने पर पहले किशोरी के परिजनों को बुलाया गया। लेकिन परिजनों ने शिनाख्त से इंकार कर दिया था। इसके बाद अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम से प्राप्त डीएनए व परिजनों के डीएनए नमूना लेकर परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। इसी दौरान अपहृत किशोरी के जीवित होने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से अपहृत किशोरी और अभियुक्त हिम्मत सिंह को पकड़ लिया। वह किशोरी से शादी करके पंजाब में रहने लगा था, लेकिन उन्हें जानकारी मिल गई थी कि पुलिस पहुंचने वाली है तो गांव लौट रहे थे। यहां से कहीं भागने के फिराक में थे कि पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त के ऊपर नाबालिग के साथ रेप एवं पास्को ऐक्ट के तहत धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।
अपहरण के आरोप में प्रेमी को भेजा जेल, बढ़ेगी दुष्कर्म की धारा